दिल्ली में पहली बार होगी कृत्रिम बारिश, क्लाउड सीडिंग तकनीक से होगी राजधानी में बारिश
23 अक्टूबर यानी गुरुवार को बुराड़ी क्षेत्र में विशेषज्ञों ने इसका सफल परीक्षण किया, मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है
दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली में बढ़ी प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में पोस्ट कर की, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि क्लाउड सीडिंग तकनीक से कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां पूरी हो गई है।
23 अक्टूबर यानी गुरुवार को बुराड़ी क्षेत्र में विशेषज्ञों ने इसका सफल परीक्षण किया, मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है, अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली पहली कृत्रिम बारिश का अनुभव करेगी, इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता ने इसे दिल्ली के इतिहास का तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम बताया, साथ ही उनहोंने इस परियोजना में जुटी टीम को बधाई देते हुए कहा कि, इस प्रयास को सफल बनाने में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और सभी संबंधित अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है।
वहीं, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि, IIT कानपुर से मेरठ, खेकड़ा, बुराड़ी, सादकपुर, भोजपुर, अलीगढ़ होते हुए दिल्ली और वापस IIT कानपुर तक एक ट्रायल सीडिंग उड़ान भरी गई, जिसमें खेकड़ा और बुराड़ी के बीच और बादली क्षेत्र के ऊपर पायरो तकनीक का उपयोग करके क्लाउड सीडिंग फ्लेयर्स दागे गए, जोकि, परीक्षण उड़ान क्लाउड सीडिंग की क्षमता, विमान की तैयारी, फ्लेयर्स की दक्षता और सभी संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय की जांच के लिए की गई थी।
What's Your Reaction?