बिहार चुनाव को लेकर PM मोदी का कार्यक्रम, आज बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे, जहां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीखों के नजदीक आते ही चुनावी हलचल तेज हो गई हैं, एनडीए और महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, उम्मीदवारों के साथ-साथ बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे, जहां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी का अगला दौरा 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में होगा... जहां वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
What's Your Reaction?