श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पवित्र "जोड़ा साहिब" यात्रा, आज फरीदाबाद से आगरा के लिए रवाना होगी यात्रा
ये यात्रा आगरा समेत यूपी के अलग-अलग हिस्सों से होती हुई 27 अक्टूबर को लखनऊ, फिर कानपुर होते हुए 29 अक्टूबर को प्रयागराज पहुंचेगी, उसके बाद ये पवित्र यात्रा 30 अक्टूबर को वाराणसी और फिर अपने आखिरी चरण में एक नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब जी पहुंचेगी।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर के पवित्र “जोड़ा साहिब” की गुरु चरण यात्रा लगातार जारी है, देर रात यह पवित्र यात्रा फरीदाबाद पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण स्वागत किया, आज यह यात्रा आगरा के लिए रवाना होगी, इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, ये यात्रा आगरा समेत यूपी के अलग-अलग हिस्सों से होती हुई 27 अक्टूबर को लखनऊ, फिर कानपुर होते हुए 29 अक्टूबर को प्रयागराज पहुंचेगी, उसके बाद ये पवित्र यात्रा 30 अक्टूबर को वाराणसी और फिर अपने आखिरी चरण में एक नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब जी पहुंचेगी।
यात्रा के मार्ग में आने वाले शहरों में संगत की ओर से भव्य स्वागत, शबद गायन और नगर कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ये पवित्र यात्रा जहां-जहां से होकर गुजरेगी, वहां श्रद्धालुओं को "जोड़ा साहिब" के दर्शन का मौका मिलेगा।
वहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुताबिक ये यात्रा कई शहरों से होती हुई एक नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब जी पहुंचकर संपन्न होगी।
What's Your Reaction?