पंजाब सरकार का ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, तरनतारन पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

तस्करों के पास से 6 किलोग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की गई हैं, इस मामले में DSP डी राजिंदर सिंह मनहास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों को जब रोककर तलाशी ली गई

Mar 31, 2025 - 06:00
 10
पंजाब सरकार का ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, तरनतारन पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement

तरनतारन पुलिस को 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने सरहद पर से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भारत लाने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। 

तस्करों के पास से 6 किलोग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की गई हैं, इस मामले में DSP डी राजिंदर सिंह मनहास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों को जब रोककर तलाशी ली गई, तभी उनके पास से 6 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई हैं।

पाकिस्तान से मंगवाई थी नशे की खेप

SSP अभिमन्यु राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशे की खेप लेकर आए हैं। उक्त सूचना के आधार पर DSP राजिंदर सिंह मिन्हास, CIA स्टाफ प्रभारी अमनदीप सिंह, ड्यूटी अफसर लखविंदर सिंह, कुलवंत सिंह विर्क की टीम ने गांव रख भूसे के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों को रोका गया और कार की तलाशी ली गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow