मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट, ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था जवान
टोल प्लाजा पर जवान की पिटाई से ग्रामीण भड़क उठे और जमकर तोड़फोड़ की, ग्रामीणों ने टोल प्लाजा फ्री करा दिया और पुलिस और टोल कर्मियों से भी उनकी झड़प हो गई।
मेरठ में भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ टोल टैक्स को लेकर कहासुनी के विवाद में खंभे से बांधकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 8 से 10 लोग जवान को घेरकर बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है।
टोल प्लाजा पर जवान की पिटाई से ग्रामीण भड़क उठे और जमकर तोड़फोड़ की, ग्रामीणों ने टोल प्लाजा फ्री करा दिया और पुलिस और टोल कर्मियों से भी उनकी झड़प हो गई। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए, इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये जवान ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल था और छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर श्रीनगर लौट रहा था।
What's Your Reaction?