मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ग्रेनेड हमले का मामला, आज दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो इस हत्या में शामिल था और उसी के आदेश पर यह ग्रेनेड हमला हुआ था। इसके साथ ही गौरतलब है कि मंगलवार देर रात करीब 1 बजे ई-रिक्शा सवार लोगों ने भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला किया था। संभावना है कि यह ग्रेनेड हमला था। हमले के बाद पुलिस ने मौके की जांच की और फोरेंसिक टीमों ने नमूने लिए। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का संबंध मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से है। इस हत्याकांड में शामिल जीशान अख्तर को पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक जीशान के इशारे पर ही यह ग्रेनेड हमला हुआ है। जीशान अख्तर जो जालंधर जिले के नकोदर इलाके के शंकर गांव का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी भी बताया जाता है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से वह फरार है। यह भी कहा जा रहा है कि जीशान विदेश चला गया था। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि मनोरंजन कालिया के घर पर हमला पंजाब का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आईएसआई की साजिश है। पुलिस उसके कनेक्शनों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बीती रात मनोरंजन कालिया के घर चोरी हुई थी। इस बारे में उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर थे। मनोरंजन कालिया ने बताया कि बाहर की लाइटें बंद थीं और इसी बीच तेज धमाका हुआ।
धमाके के साथ ही तोड़फोड़ की आवाजें भी आ रही थीं, जिसके बाद जब वह बाहर आए तो देखा कि दरवाजे से लेकर अंदर खड़ी कार तक का शीशा टूटा हुआ था। वहीं आपको बता दें कि इस घटना के बाद हर किसी में गुस्सा देखा जा रहा है। इसी बीच खबर आई है कि मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले के विरोध में वकील आज जिला अदालतों में काम बंद रखेंगे। आपको बता दें कि आज अदालतें खुली हैं लेकिन सुनवाई के लिए अगली तारीखें जारी की जा रही हैं।
What's Your Reaction?






