2050 करोड़ से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मिली मंजूरी, HPPC और HPWPC की बैठक में हुआ फैसला
बैठक में कई कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हाइ परचेज केमिटी की बैठक हुई। हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी की बैठक में कुल मिलाकर 2050 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।
चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में 729 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जलापूर्ति और सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में कई कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत की और बैठक में हुई चर्चाओं को लेकर जानकारी दी।
What's Your Reaction?