25 नवंबर से शुरू होगा लोकसभा का शीतकालीन सत्र, वन नेशन-वन इलेक्शन बिल हो सकता है पेश
संविधान दिवस के अवसर पर होने वाला संयुक्त सेशन पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा। संविधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर होगा।
18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर मंगलवार को दी।
बता दें कि लोकसभा का यह शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार इस सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई बिल पेश होने के आसार हैं इसके अलावा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है वहीं 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संयुक्त सेशन होगा।
संविधान दिवस के अवसर पर होने वाला संयुक्त सेशन पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा। संविधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर होगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जो कि 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
What's Your Reaction?