हिमाचल प्रदेश में छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में आवेदन शुरू, यहां जाने पूरा शेड्यूल

नीट पेपर लीक के चलते करीब दो महीने से अटकी एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन काउंसलिंग आखिर शुरू हो गई है। काउंसलिंग नीट प्रवेश परीक्षा 2024 की मेरिट के आधार पर शुरू हुई है।

Aug 17, 2024 - 14:21
 23
हिमाचल प्रदेश में छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में आवेदन शुरू, यहां जाने पूरा शेड्यूल

नीट पेपर लीक के चलते करीब दो महीने से अटकी एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन काउंसलिंग आखिर शुरू हो गई है। काउंसलिंग नीट प्रवेश परीक्षा 2024 की मेरिट के आधार पर शुरू हुई है। बता दें कि हिमाचल के छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की 1,015 सीटें भरी जाएंगी। 

तीन चरणों में होगी ऑनलाइन कांउसलिंग 

वहीं अटल चिकित्सा और अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 20 अगस्त तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। अंत में एक स्ट्रे राउंड भी करवाया जाएगा। एएमआरयू ने काउंसलिंग प्रक्रिया को 30 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। एएमआरयू नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मेडिकल यूजी की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने विवि की वेबसाइट को निरंतर चेक करने और शेड्यूल के मुताबिक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow