कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्क्रैप मैटेरियल से तैयार की इलेक्ट्रिक कार

Jul 28, 2024 - 11:25
Jul 28, 2024 - 11:25
 14
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्क्रैप मैटेरियल से तैयार की इलेक्ट्रिक कार
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्क्रैप मैटेरियल से तैयार की इलेक्ट्रिक कार

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के बीटेक के चार विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिक कार को तैयार किया, जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया। ये प्रोजेक्ट बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र आयुष आनंद, दीपांशु, पुष्पराज आर्य व बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र अनिकेत की कड़ी मेहनत का परिणाम है। विद्यार्थियों ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कम लागत में इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा है।

इलेक्ट्रिक कार में एंड्रायड बेस्ड डिस्प्ले व एमआइडी डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है, जिसमें कार की स्पीड, बैटरी प्रतिशत, चार्जिंग स्टेट्स, दरवाजे का लॉक-अनलॉक एवं गियर मोड प्रदर्शित होता है। इलेक्ट्रिक कार में दो किलो वाट बीएलडीसी मोटर प्रयोग की गई है। इसके ऊपर सोलर पैनल लगाया गया है, जिससे कार में लाइट, बलोर और पंखा चलेगा।

कुलपति द्वारा रिबन काट ईवी कार का उद्घाटन किया गया और कुलपति व अन्य अधिकारियों द्वारा कार की सवारी भी ली गई। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि शोध, नवाचार, उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। विवि द्वारा विद्यार्थी हित में स्वरोजगार को लेकर स्टार्टअप, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु विवि में दो इंक्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप, रोजगार सृजन केंद्र, सेंटर फॉर ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एंप्लायमेंट सैल का गठन किया गया है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने इस प्रोजेक्ट को विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह व टेक्निकल स्पोर्ट सुरेश अहलावत के निर्देशन में तैयार किया है। कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने प्रोजेक्ट कार का टेस्ट ड्राइव लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. डीएस राणा, डॉ. सुरेंद्र सिंह, कुलपति के ओएसडी डॉ. पवन रोहिल्ला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

‘स्क्रैप मैटीरियल से 70 हजार की लागत से तैयार की गई इलेक्ट्रिक कार’ 

विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ईवी कार 70 हजार रुपए की लागत से छह माह में तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा ईवी कार को स्क्रैप मैटीरियल से तैयार किया गया है, जिसमें डिजिटल डिस्पले देकर स्मार्ट कार बनाने का प्रयास भी किया गया है। कार में ब्रेक लगाने पर भी रि-जेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा बैटरी चार्ज होती है। भविष्य में विभाग के छात्रों द्वारा इसे सोलर कार में परिवर्तित कर और रि-जेनेरेटिव ब्रेकिंग पर ओर कार्य कर कुलपति के मार्गदर्शन में इसका पेटेंट भी करवाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow