पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट निषाद को 3 करोड़ रुपए देगी सुक्खू सरकार, गांव पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत

हिमाचल प्रदेश के स्टार एथलीट निषाद कुमार ने एक बार फिर से पेरिस पैरालंपिक में देश का नाम रोशन किया है। पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें 3 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।

Sep 14, 2024 - 12:04
 24
पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट निषाद को 3 करोड़ रुपए देगी सुक्खू सरकार, गांव पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत

हिमाचल प्रदेश के स्टार एथलीट निषाद कुमार ने एक बार फिर से पेरिस पैरालंपिक में देश का नाम रोशन किया है। पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें 3 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, चिंतपूर्णी महोत्सव के दौरान खुद उन्हें यह चेक भेंट करेंगे। चिंतपूर्णी से विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने निषाद के सम्मान समारोह के दौरान इस बात की जानकारी साझा की। 

निषाद की कामयाबी से प्रदेश गर्वित 

सुदर्शन सिंह ने कहा कि निषाद की इस कामयाबी से प्रदेश गर्वित है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीएम सुक्खू से निषाद को सरकारी नौकरी देने की मांग करने का भी वादा किया है। इस दौरान निषाद ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी पैरा एथलीट्स के लिए शानदार नीतियां बनाई गई हैं, और वैसा ही हिमाचल में भी होना चाहिए.. जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ सके. निषाद के कोच नसीम अहमद ने भी सरकार से पैरा एथलीट्स के लिए क्लास वन नौकरी की अपील की, और साथ ही उम्मीद जताई कि अगली बार निषाद का मेडल सिल्वर नहीं, गोल्ड होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow