टेबल टेनिस खेलते नजर आए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, शॉट लगाकर किया प्रतियोगिता का आगाज

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने पुराने दिनों की याद को ताजा करते हुए टेबल टेनिस खेलकर अम्बाला छावनी में चौथी राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 

Aug 16, 2024 - 15:20
 13
टेबल टेनिस खेलते नजर आए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, शॉट लगाकर किया प्रतियोगिता का आगाज
टेबल टेनिस खेलते नजर आए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, शॉट लगाकर किया प्रतियोगिता का आगाज

चंद्रशेखऱ धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने पुराने दिनों की याद को ताजा करते हुए टेबल टेनिस खेलकर अम्बाला छावनी में चौथी राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 
पांच दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राज्यभर से सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अम्बाला छावनी में शहीद आनंद मेमोरियल बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता व स्वतंत्रता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन अम्बाला छावनी में प्रदेशस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हो रही है जोकि खुशी की बात है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल में प्रतियोगिता हो रही है जोकि अम्बाला छावनी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा जब तक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया नहीं होगी तब तक उनसे अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने अनेक खेलों का अंतरराष्ट्रीय स्तर का ढांचा उपलब्ध कराने की कोशिश की। उन्होंने अम्बाला में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस छोटी फायरिंग रेंज बनाकर दी थी और नतीजतन इसी फायरिंग रेंज में अभ्यास कर अम्बाला का एक खिलाड़ी इस बार पैरिस ओलंपिक से पदक लेकर आया। जब वह खेल मंत्री थे तब उन्होंने एक बड़ी फायरिंग रेंज भी बनाकर दी थी। 

खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई

अम्बाला छावनी में उन्होंने फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल बनाकर दिया। टेबल टेनिस का भी जल्द स्थाई प्रबंध खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा। उनकी यही इच्छा है कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि उच्च स्तर पर वह बेहतर प्रदर्शन करें। खिलाड़ियों की उर्जा यदि सकारात्मकता की तरफ बढ़ा देंगे तो वह नकारात्मकता की ओर नहीं जाएंगे। यदि सकारात्मकता होगी तो अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा। मुझे उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow