National Film Awards 2024: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर
नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर से शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। समारोह में दक्षिण भारतीय सिनेमा की धूम देखने को मिली।
नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर से शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। समारोह में दक्षिण भारतीय सिनेमा की धूम देखने को मिली। मलयालम फिल्म 'आट्टम' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। वहीं, कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को ब्लॉकबस्टर 'कंटारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब तमिल ड्रामा 'थिरुचित्रम्बलम' के लिए निथ्या मेनन और गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए मानसी पारेख को दिया गया है। हिंदी फिल्म 'ऊंचाई' के लिए सूरज बड़जात्या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया है। 'गुलमोहर' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और 'kGF 2' को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है। पूरी सूची देखने के लिए नीचे Scroll करें...
बेस्ट फीचर फिल्म : Aattam (मलयालम)
बेस्ट एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस नित्या मेनन (Thiruchitrambalam) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
बेस्ट डायरेक्टर : सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर : अरिजीत सिंह
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर : बॉम्बे जयश्री
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : नीना गुप्ता
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पवन मल्होत्रा
बेस्ट डेब्यू : फौजा, प्रमोद कुमार
बेस्ट फीचर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट : कांतारा (कन्नड़)
बेस्ट तेलुगु फिल्म : कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म : पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1
बेस्ट पंजाबी फिल्म - बागी दी धी
बेस्ट उड़िया फिल्म - दमन
बेस्ट मलयालम फिल्म - सऊदी वेलाक्का CC.225/2009
बेस्ट मराठी फिल्म - वालवी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म - केजीएफ: अध्याय 2
बेस्ट हिंदी फिल्म - गुलमोहर
What's Your Reaction?