ट्रांसपोर्ट विभाग में तय समय पर होंगे सभी लंबित काम- हरपाल सिंह चीमा
ट्रांसपोर्ट मंत्री की ओर से 25 अप्रैल तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।

पंजाब कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में ट्रांसपोर्ट विभाग में पारदर्शिता लाने को लेकर नियमों को और सख्त किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जब कोई ड्राइविंग लाइसेंस लेने जाता है, उसकी समय सीमा 7 दिन है लेकिन इसके बावजूद 7 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन लंबित पड़ी है और लाइसेंस रिन्यूअल की 7 हजार 84 एप्लीकेशन लंबित पड़ी है।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री की ओर से 25 अप्रैल तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। अगर 25 अप्रैल के बाद कोई अधिकारी इन एप्लीकेशन को लंबित रखेगा तो उसकी जवाबदेही तय होगी।
What's Your Reaction?






