दिल्ली ब्लास्ट केस में आया नया मोड़, डॉक्टरों को ब्रेनवॉश करने की साजिश बेनकाब
दिल्ली ब्लास्ट केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार डॉ. शाहीन उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर रहा था। ATS और NIA की पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
Delhi Blast : देशभर में दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक एक हजार से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है और कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड पर चल रहे मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल की पूछताछ में नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
शाहीन ने किया डॉक्टरों का ब्रेनवॉश
जांच में पता चला है कि यूपी में तैनात डॉक्टरों को धीरे-धीरे कट्टर विचारधारा की ओर मोड़ने का जिम्मा डॉ. शाहीन को दिया गया था। उसे ऐसे ही मॉड्यूल की ट्रेनिंग दी गई थी जैसी कश्मीर में सक्रिय नेटवर्क इस्तेमाल करता है। सहारनपुर और कानपुर के तीन डॉक्टर उसके संपर्क में आ चुके थे और संगठन से जुड़ने के करीब थे, लेकिन एजेंसियों की समय रहते की गई कार्रवाई ने इस साजिश को विफल कर दिया।
ATS और NIA की पूछताछ में सामने आया पूरा मॉड्यूल
यूपी ATS और NIA की संयुक्त पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजम्मिल और डॉ. आदिल ने ही शाहीन का ब्रेनवॉश किया था। बताया जा रहा है कि दोनों ने शाहीन को यह सिखाया कि कैसे अपनी ही समुदाय के डॉक्टरों को भड़काकर भारत-विरोधी नैरेटिव तैयार किया जाए और उन्हें संगठन की तरफ आकर्षित किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, शाहीन को कुछ ऐसे वीडियो दिए गए थे, जिन्हें दिखाकर वह डॉक्टरों के मन में अलग तरह की सोच पैदा करने की कोशिश कर रही थी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर, AQI 400 के पार...
वह सहारनपुर और कानपुर के डॉक्टरों से तीन से चार बार मिल भी चुकी थी। हालांकि, इन डॉक्टरों को पूरी आतंकी योजना की जानकारी नहीं थी, लेकिन वे धीरे-धीरे उस सोच के दायरे में आ रहे थे। एजेंसियों ने समय रहते सक्रियता दिखाई, जिसके चलते शाहीन के संगठन से डॉक्टरों को जुड़ने का प्रयास पूरा नहीं हो सका। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इस मॉड्यूल और इसकी कार्यप्रणाली पर से पर्दा उठ गया।
What's Your Reaction?