हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार को लिखी चिट्ठी, नहरी पानी घटाने को कहा
हरियाणा सरकार ने तर्क दिया है कि लगातार लगातार हो रही बारिश के बाद अब नहर क्षेत्र और कैचमेंट एरिया में पानी की मांग और घट गई है।
पंजाब-हरियाणा के बीच जलविवाद के बीच अब नया मोड़ आया है, हरियाणा सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और पंजाब सरकार को एक चिट्टी लिखी है जिसमें हरियाणा सरकार ने कहा है कि उसकी नहरों की ओर छोड़े जाने वाले 2,500 क्यूसेक पानी को कम किया जाए। जबकि कुछ दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार को खत लिख कर बाढ़ की स्थिति में अतिरिक्त मदद की बात कही थी।
खत में कहा गया है कि 29 अगस्त को हरियाणा कॉन्टैक्ट प्वाइंट पर पानी का डिस्चार्ज 8,894 क्यूसेक पाया गया, जबकि हरियाणा ने 7,900 क्यूसेक की मांग की थी, इससे पहले 26 अगस्त को भी हरियाणा ने इंडेंट घटाकर 7,900 क्यूसेक किया था, लेकिन पानी का डिस्चार्ज कम नहीं किया गया।
हरियाणा सरकार ने तर्क दिया है कि लगातार लगातार हो रही बारिश के बाद अब नहर क्षेत्र और कैचमेंट एरिया में पानी की मांग और घट गई है।
What's Your Reaction?