Airtel यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! अब से FREE में मिलेगा 4 हजार का सब्सक्रिप्शन…

अगर आप Airtel का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर खास है। Adobe और Bharti Airtel ने एक बड़ी साझेदारी का ऐलान किया है।

Jan 29, 2026 - 13:24
Jan 29, 2026 - 13:25
 10
Airtel यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! अब से FREE में मिलेगा 4 हजार का सब्सक्रिप्शन…

अगर आप Airtel का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर खास है। Adobe और Bharti Airtel ने एक बड़ी साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत अब Airtel के सभी ग्राहकों को Adobe Express Premium का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है।

सभी Airtel यूजर्स मिलेगा फायदा

इस ऑफर का लाभ केवल मोबाइल यूजर्स तक सीमित नहीं है। Airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक, साथ ही Airtel Xstream और DTH कनेक्शन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी इस फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, इस साझेदारी के जरिए भारत में करीब 36 करोड़ लोगों को लगभग ₹4,000 की प्रीमियम सर्विस बिना किसी शुल्क के दी जा रही है।

फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे करें एक्टिवेट?

Adobe की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, Adobe Express Premium का फ्री एक्सेस Airtel Thanks ऐप के जरिए मिलेगा।

इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए -

  • किसी क्रेडिट कार्ड या पेमेंट डिटेल की जरूरत नहीं होगी
  • सीधे ऐप से ही सब्सक्रिप्शन एक्टिव किया जा सकेगा
  • गौरतलब है कि इससे पहले भी Airtel ने Perplexity के साथ मिलकर यूजर्स को फ्री सर्विस ऑफर की थी।

Adobe Express Premium में क्या मिलेगा?

इस फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel यूजर्स को कई दमदार प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं -

  • हर महीने 250 जनरेटिव AI क्रेडिट्स
  • सभी प्रीमियम स्टैटिक और वीडियो टेम्पलेट्स का एक्सेस
  • 200 मिलियन से ज्यादा Adobe Stock फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डिजाइन एसेट्स
  • 30,000+ Adobe Fonts का पूरा कलेक्शन
  • एडवांस टूल्स जैसे Video Background Remove, Bulk Asset Resizing
  • 100GB क्लाउड स्टोरेज

इस साझेदारी को भारत के कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया यूजर्स और छोटे बिजनेस मालिकों के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है। बिना किसी अतिरिक्त खर्च के प्रोफेशनल लेवल के डिजाइन और वीडियो टूल्स मिलने से डिजिटल कंटेंट बनाना अब और आसान हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।