Punjab : जालंधर में सफाई कर्मचारियों का 2 घंटे बाद खत्म हुआ प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो ये प्रदर्शन उग्र किया जाएगा।
पंजाब के जालंधर में सफाई कर्मचारियों द्वारा ठेका सिस्टम के खिलाफ किया जा रहा प्रदर्शन मेयर विनीत धीर के आश्वासन के बाद खत्म हो गया है।
मेयर विनीत धीर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के पास खुद पहुंचे थे और उन्होंने आश्वासन किया कि पंजाब सरकार के आगे कर्मचारियों की दिक्कतों को रखा जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि इस टेंडर को आगामी 1 दिसंबर तक पोस्टपोन कर दिया गया है।
धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी यूनियन ने कहा कि जालंधर मेयर के आश्वासन के बाद इस प्रदर्शन को खत्म किया गया है साथ ही इस मुद्दे को लेकर 28 नवंबर को जालंधर नगर निगम के ऑफिस में राज्य स्तरीय मीटिंग की जाएगी जिसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो ये प्रदर्शन उग्र किया जाएगा।
What's Your Reaction?