जानिए कब घोषित होंगे INLD-BSP उम्मीदवार, अभय चौटाला ने सब बता दिया

जिले के चुनावी दौरे पर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने मल्लेकां गांव में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया।

Aug 31, 2024 - 14:20
 20
जानिए कब घोषित होंगे INLD-BSP उम्मीदवार, अभय चौटाला ने सब बता दिया

हैप्पी सिंह, सिरसा : जिले के चुनावी दौरे पर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने मल्लेकां गांव में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने एक सितंबर को प्रदेश की कुछ और 5 सितंबर को सभी सीटों पर इनेलो-बीजेपी गठबंधन उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का दावा किया। साथ ही उन्होंने 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्य़क्रम में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने का दावा किया।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह ऐलनाबाद से पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं और यहां के मतदाताओं ने उन्हें सदैव प्यार व आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस हलके से उन्हें हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हर संभव प्रयास किया है, मगर मतदाताओं की वोट की ताकत ने ऐसी कोशिशों को विफल किया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस शासन में ऐलनाबाद से विकास के मामले में काफी भेदभाव किया गया है। उन्होंने अपने स्तर पर जिला परिषद व डी प्लान से पैसा लेकर अपने हलके का विकास करवाया है। 

उनका किसी से व्यक्तिगत द्वेष नहीं है बल्कि उनका भाईचारे में भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों में सिरसा की सभी पांचों सीटें इनेलो बसपा गठबंधन के खाते में जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा व कांग्रेस में गुटबंदी है, ऐसे में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार हरियाणा में सत्तासीन होगी। इनेलो नेता ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्यातिथि होंगी तथा ये जयंती कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow