हुड्डा को लेकर अभय चौटाला ने कर डाली बड़ी मांग, बोले-जल्द कार्रवाई कर हुड्डा को जेल में डाले  सरकार 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी द्वारा शिकंजा कसने पर प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है।

Aug 31, 2024 - 14:16
 21
हुड्डा को लेकर अभय चौटाला ने कर डाली बड़ी मांग, बोले-जल्द कार्रवाई कर हुड्डा को जेल में डाले  सरकार 

बलजीत सिंह, सिरसा :   हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी द्वारा शिकंजा कसने पर प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है। अभय ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले विधानसभा पटल पर 400 पेज की एक रिपोर्ट भाजपा सरकार को सोपी थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभय चौटाला ने कहा कि उस समय ही अगर प्रदेश सरकार गंभीर होती तो कब की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी होती। अभय चौटाला ने कहा कि अब ईडी द्वारा तकरीबन 850 करोड़ की प्रॉपर्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कुर्क की गई है, जिसके बाद अब यह क्लियर हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कई घोटाले किए हैं। अभय चौटाला ऐलनाबाद के गांव का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

अभय चौटाला ने कहा कि अब भी अगर सरकार वाकई में गंभीर है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ तुरंत जल्दी से जल्दी कार्रवाई करके उसे जेल में डालना चाहिए। अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार में रहते हुए किसानों से सस्ती जमीन लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों को महंगे दामों में बेची थी। अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी पूछताछ कर चुकी है पूछताछ में सब सबूत ईडी के पास है अब गिरफ्तारी में देरी क्यों की जा रही है। अभय चौटाला ने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो इसका मतलब साफ है कि भाजपा और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow