दो घरों में अचानक लगी भीषण आग, दम घुटने से दादी-पोते की हुई मौत
घर में आग लगते ही सभी लोगों को निकाला गया था, लेकिन 2 लोग फंसे रह गए
लुधियाना में आज अचानक कारोबारी के घर में भीषण आग लग गई, इस हादसे में परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई, मरने वालों में एक बच्चा और एक बुजुर्ग महिला शामिल है।
बताया जा रहा है कि घर में आग लगते ही सभी लोगों को निकाला गया था, लेकिन 2 लोग फंसे रह गए, जिनकी धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में 6 लोग मौजूद थे। घर में आग लगने के बाद घर से धुआं उठने लगा था और इसे देख लोगों ने शोर मचाया।
पुलिस के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। चश्मदीदों के मुताबिक लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ रहे थे, इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग को काबू किया।
What's Your Reaction?