पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव का एलान, EC ने जारी किया नोटिफिकेशन
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
पंजाब और जम्मू-कश्मीर की राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गई है। जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्य सभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक इन पांच सीटों के लिए 24 अक्तूबर को चुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव की अधिसूचना 6 अक्तूबर को जारी होगी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है, नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्तूबर को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्तूबर है।
24 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया जाएगा और मतणगना भी उसी दिन शाम पांच बजे कराई जाएगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। उन्होंने विधायक चुने जाने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।
What's Your Reaction?