आचार्य श्री सत्येंद्र दास जी महाराज को दी गई सरयू नदी में जल समाधि, 34 वर्षों तक की थी श्री राम लला की सेवा 

उन्होंने 28 वर्षों तक टेंट में रह रहे श्री राम लला की पूजा की थी साथ ही उन्होंने 4 साल तक अस्थायी मंदिर में भी मुख्य पुजारी की भूमिका निभायी है। 

Feb 13, 2025 - 15:56
Feb 13, 2025 - 16:01
 53
आचार्य श्री सत्येंद्र दास जी महाराज को दी गई सरयू नदी में जल समाधि, 34 वर्षों तक की थी श्री राम लला की सेवा 
Advertisement
Advertisement

अयोध्या श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र दास जी महाराज का बीते बुधवार (दिनांक 12 फरवरी 2025) को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे... उन्हें गत 3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद अयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 

आचार्य सत्येंद्र दास जी की अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे बैंड-बाजे के साथ उनके निवास स्थान सत्यधाम गोपाल मंदिर से राम घाट तक निकाली गई। जिसके बाद उन्हें अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में जल समाधि दी गई इस दौरान पूरी राम नगरी शोक की लहर में डूबती हुई नजर आई। आचार्य सत्येंद्र दास जी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए जिन्होंने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सुबह राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी।

आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज का जन्म संतकबीरनगर जिले में 20 मई 1945 में हुआ था.... उन्होंने सन 1976 में रामकोट क्षेत्र स्थित त्रिदंडदेव संस्कृत पाठशाला में शिक्षक के रूप में भी कार्य किया था जहां उन्हें 75 रुपए वेतन मिलता था। 

बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास जी को 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस से नौ महीने पहले 1992 की शुरुआत में राम मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह मंदिर के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्य पुजारी थे और उन्होंने 20 वर्ष की आयु में यह पद संभाला था।

आचार्य श्री सत्येंद्र दास जी महाराज ने श्री राममंदिर के बतौर मुख्य पुजारी के रूप में 34 वर्षों तक सेवा दी है। उन्होंने 28 वर्षों तक टेंट में रह रहे श्री राम लला की पूजा की थी साथ ही उन्होंने 4 साल तक अस्थायी मंदिर में भी मुख्य पुजारी की भूमिका निभायी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow