डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट, बच्ची के साथ हैवानियत का वीडियो डरा देगा
बच्ची की माँ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची से मारपीट का मामला सामने आया है। CCTV में नौकरानी बच्ची को पीटते और ज़मीन पर पटकती नज़र आ रही है। बच्ची की माँ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी का है। यहाँ डे-केयर में नौकरानी ने 15 महीने की मासूम को थप्पड़ मारे, ज़मीन पर पटक दिया, दांतों से काटा और प्लास्टिक की बेल्ट से पीटा। यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। वापस लौटने पर जब माँ ने बच्ची का शरीर देखा तो जख्म के निशान दिखे। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि उसे दांतों से काटा गया था।
बच्ची की माँ और अन्य लोगों ने शक होने पर डे-केयर सेंटर के CCTV फुटेज की जाँच की। इसमें नौकरानी बच्ची के साथ क्रूरता करती नज़र आई। बच्ची की मां की शिकायत पर सेंटर ने पहले तो मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। लेकिन मामले में सख्त कार्रवाई हुई और सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा होने के बाद डे केयर की संचालिका ने खुद को घटना से अलग करने की कोशिश की। बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत करने की बात कही तो नौकरानी और डे केयर की प्रमुख ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और धमकी भी दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इस घटना से सभी गुस्से में हैं और डे केयर पर सवाल उठ रहे हैं।
What's Your Reaction?