जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन का 42वां दिन, शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर SC में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित हाई पावर कमेटी आज खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेगी। 

Jan 6, 2025 - 09:29
 35
जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन का 42वां दिन, शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर SC में होगी सुनवाई

हरियाणा–पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में मामले रखे जाएंगे। पहला मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोलने के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार की याचिका का है। वहीं दूसरी खनौरी बॉर्डर पर 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती न कराने की पंजाब सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका है जिसको लेकर पंजाब सरकार कोर्ट के सामने जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल भर्ती कराने को लेकर कंप्लायंस रिपोर्ट पेश करेगी। 

बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामले एक साथ रखने को कहा था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित हाई पावर कमेटी आज खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेगी। 

कमेटी के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में कृषि नीति के विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा, कृषि आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ आरएस घुम्मण, पंजाब किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सुखपाल सिंह और पूर्व डीजीपी बीएस संधू शामिल हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow