‘तुम्हारे जैसी लाखों लड़कियां…’, ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया शांभवी पीठाधीश्वर का आया रिएक्शन

उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है, इस पर उन्होंने कई साधुओं और ट्रोलर्स पर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि आप सभी लोग पाप करेंगे, आपकी वजह से एक लड़की कुंभ से लौटने को मजबूर हुई है।

Jan 17, 2025 - 13:46
 604
‘तुम्हारे जैसी लाखों लड़कियां…’, ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया शांभवी पीठाधीश्वर का आया रिएक्शन
Advertisement
Advertisement

Harsha Richhariya News: सोशल मीडिया सेंसेशन वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya News) ने महाकुंभ से लौटने का ऐलान किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है, इस पर उन्होंने कई साधुओं और ट्रोलर्स पर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि आप सभी लोग पाप करेंगे, आपकी वजह से एक लड़की कुंभ से लौटने को मजबूर हुई है।

हर्षा के इस वीडियो के बाद अब शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप जी महाराज का बयान सामने आया है, हर्षा ने वीडियो में रोते हुए कहा था- आनंद स्वरूप महाराज जी ने पाप किया है। एक लड़की जो मॉडल की दुनिया छोड़कर सनातन धर्म की ओर जा रही थी, आपने उसे कुंभ से भगाने का काम किया है, आपने उसे धर्म के मार्ग से हटाने का काम किया है और उसे रुलाया है। इस पर आनंद स्वरूप जी महाराज ने कहा- आपकी जैसी कई लाख लड़कियां आई हैं, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा, आप आचार्य रथ पर सवार होकर मीडिया को बाइट दे रहे थे।

आपने गलत किया है, इसलिए मैंने आपको रोका, उन्होंने आगे कहा- धर्म के खिलाफ जाने वालों को रोकना मेरा कर्तव्य है, मैंने तुम्हें सही रास्ता दिखाया है। इसमें बुरा मानने की कोई जरूरत नहीं है। अगर तुम्हें बुरा लगता है तो रहने दो। अगर कोई और भी यही काम करेगा तो मैं उसे भी इसी तरह रोकूंगा। ऐसे लोगों को रोकना मेरा कर्तव्य है जो गलत काम करते हैं। तुम गलत रास्ते पर जा रहे थे। इसलिए तुम्हारी पूरी असलियत जनता के सामने आ गई है।

‘मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा’

आनंद स्वरूप जी महाराज ने आगे कहा- आपकी (हर्ष) असली तस्वीर सामने आ गई है। आपकी मां कह रही हैं कि अगले महीने आपकी शादी होने वाली है। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। लेकिन यह सब सुनने के बाद मैं किसी धर्म का मजाक उड़ाना, त्रिपुंड, तिलक और भगवा वस्त्र को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

कैलाशानंद गिरि पर निशाना

उन्होंने कैलाशानंद गिरि का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- लोग अपनी दुकानें चला रहे हैं। वे यह सब बर्दाश्त कर सकते हैं, मैं नहीं। अगर आप कुंभ में अपने गुरु के पंडाल में लड़की की तरह रहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर आप बिना संन्यास लिए और बिना जांच किए त्रिपुंड धारण करेंगे तो मैं आपको फिर रोक दूंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow