मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार है केंद्र सरकार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी देते हुए बताया कि ही सरकार ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की।

सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ विपक्षी दलों के कई नेता भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान मॉनसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही सरकार ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की।
What's Your Reaction?






