अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू, मंडियों में पुख्ता तैयारी
सरकार के निर्देश पर मंडी प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।

पंजाब की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। मंडी पहुंचने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार के निर्देश पर मंडी प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।
मंडी में आने वाली गेहूं को मौसम की मार से बचाए रखने के लिए भी मंडियों पुख्ता तैयारियां की गई है, हालांकि गेहूं खरीद के पहले दिन मंडियों में गेहूं की आवक कम रही। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले एक हफ्ते के भीतर यहां गेहूं की खरीद तेज होगी।
What's Your Reaction?






