गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की हत्या
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की हत्या

पंजाब के गुरदासपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ बाइक सवार युवकों ने एक महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस महिला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है वो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां है. मृतक महिला की पहचान हरजीत कौर के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार इस घटना में तीन आरोपी शामिल हैं, जिनकी फिलहाल तलाश की जा रही है. घटना गुरदासपुर के बटाला का है. आपको बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया के गैंग को लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग बताया जाता है.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि तरह से तीन युवक एक बाइक से पहले सड़क किनारे खड़ी कार के पास आते हैं और कार पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. आरोपियों ने कार पर कई राउंड की फायरिंग की और बाद में घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
What's Your Reaction?






