सावन के चौथे सोमवार पर ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, चमक जाएगी आपकी किस्मत
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है और कल श्रावण के इस पवित्र महीने का चौथा सोमवार है। पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 23 मिनट से लेकर 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भगवान महादेव का अभिषेक कर, शिवलिंग पर दिया लगाएं। साथ ही इस तिथि पर भगवान सूर्य की पूजा भी करें। वहीं, रूद्राभिषेक के लिए कल का अभिजीत मुहूर्त सबसे शुभ होगा, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजकर 59 मिनट से होगी और ये दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
चौथे सावन सोमवार पर स्वाति और विशाखा नक्षत्र भी बन रहे हैं। कहा जाता है कि इस विशेष योग में व्रत-पूजन करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है और सभी परेशानियों का अंत होता है। इस खास मौके पर भगवान शिव के अत्यंत शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी जरूर करें, इससे परिवार के लोगों को असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है, जीवन में भय का नाश होता है और शांति मिलती है।
What's Your Reaction?