रामलला हुए अरबपति! दान में अब तक मिले इतने अरब रुपये, विदेशों से भी लोगों ने भेजी मोटी रकम
अयोध्या में रामलला तो अरबपति हो गए हैं। रामभक्त रामलला पर दिल खोलकर खजाना लुटा रहे हैं। यूपी के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर को अब तक दान में 55 अरब रुपये मिले हैं। एक रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के अनुसार राम मंदिर को पिछले कुछ सालों में दान में 55 अरब रुपये मिले। इनमें से पिछले 3 सालों में 2 हजार करोड़ रुपये दान में मिले हैं। जब से मंदिर बनकर तैयार हुआ है तभी से भक्तों की भीड़ राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रही है।
खास मौकों पर रिकॉर्ड भीड़ मंदिर में राम लला के दर्शन करती है। राम मंदिर के निर्माण से पहले ही लोगों ने निर्माण में मदद के लिए दान देना शुरू कर दिया था। बता दें कि 2021 में निधि समर्पण अभियान में भी राम मंदिर को 3500 करोड़ धनराशि दान में मिली थी। केवल भारत ही नहीं बल्कि दूर देशों से भी भक्तों ने राम मंदिर को दान भेजा है। आंकड़ों के अनुसार 10 महीने में 11 करोड़ विदेशी दान भी राम मंदिर को मिला। संतों का कहना है कि भक्त रामलला के दर्शन के लिए आते हैं और अपनी इच्छा से क्षमता अनुसार दान दे रहे हैं। इसी दान से मंदिर निर्माण में भी सहायता मिली है।
What's Your Reaction?