राहुल द्रविड़ के बेटे का अंडर-19 टीम में चयन, लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर ?
31 अगस्त को BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच 21 सितंबर से खेले जाने वाली वनडे और फोर डे होम सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया था. लेकिन युवाओं से सजी इस स्क्वॉड में एक नाम ऐसा भी था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा.
31 अगस्त को BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच 21 सितंबर से खेले जाने वाली वनडे और फोर डे होम सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया था. लेकिन युवाओं से सजी इस स्क्वॉड में एक नाम ऐसा भी था जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा.
राहुल द्रविड़ के बेटे समित के चयन पर उठे सवाल
दरअसल, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का भी चयन हुआ. लेकिन समित के चयन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विवाद देखने को मिला.. कई क्रिकेट फैंस ने महाराजा टूर्नामेंट समित का अच्छा प्रदर्शन ना होने के बावजूद उन्हें टीम में मौका देने के चलते BCCI पर परिवारवाद के आरोप लगाए. और अब खबर ये है कि जल्द टीम इंडिया की जर्सी पहनने वाले समित द्रविड़ 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.
दरअसल, द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. लेकिन कूच बेहार ट्रॉफी जैसे जूनियर टूर्नामेंट में खेल कर अपनी पहचान बनाने वाले समित का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कर्नाटक के टी20 टूर्नामेंट, महाराजा टी20 ट्रॉफी में वो 7 मैचों में महज 82 रन ही बना सके थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 114 का ही रहा. इसके बावजूद जब उन्हें टीम इंडिया में चुना गया तो उनके चयन पर सवाल खड़े किए गए.
क्यों नहीं खेल पाएंगे समित अंडर 19 वर्ल्ड कप ?
2026 में अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने का कारण प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी उम्र है. बता दें कि समित की उम्र अभी 18 साल और लगभग 300 दिन के आस पास हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो वो अगले दो सालों के अंदर 21 साल के हो जाएंगे. यानी वो अगले अंडर-19 वर्ल्ड कप तक उम्र की तय सीमा को पार कर जाएंगे. और यही कारण है कि वह 2026 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.
अब इन सब सवालों के बीच ये देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली होम सिरीज में जूनियर द्रविड़ कैसा प्रदर्शन करते है. हालांकि अभी तक सभी अंडर 19 टूर्नामेंट में समित ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में सभी के नजरे राहुल द्रविड़ के बेटे पर होने वाली हैं.
What's Your Reaction?