पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए विनय नरवाल को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे विनय की पार्थिव देह से लिपटकर रोती नजर आ रही हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए। विनय नरवाल करनाल, हरियाणा के रहने वाले थे और उनकी उम्र 26 वर्ष थी। वह कोच्चि में तैनात थे और हाल ही में 16 अप्रैल 2025 को उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे जहां पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में वह शहीद हो गए।
शहीद विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को आज जम्मू से दिल्ली लाया गया जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के करनाल ले जाया गया जहां उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नौसेना के अधिकारी, गांव वाले और उनके परिजनों सहित पूरे देश वासियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
विनय नरवाल के परिवार में गहरा दुख छाया हुआ है क्योंकि वह अपने माता-पिता के एकलौते बेटे थे। उनकी पत्नी हिमांशी ने भावुक होकर कहा कि उन्हें विनय पर गर्व है और वह देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन उनकी जिंदगी एक आतंकी हमले ने समाप्त कर दी। उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे विनय की पार्थिव देह से लिपटकर रोती नजर आ रही हैं।
https://youtube.com/shorts/yKiEWTS8Kcs
What's Your Reaction?






