UPSC ने IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा 

ट्रेनी  IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पूजा के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।

Jul 19, 2024 - 15:40
 16
UPSC ने IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा 
UPSC ने IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा 

ट्रेनी  IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पूजा के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा 2022 से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं से उन्हें रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

UPSC ने नोटिस जारी कर मांग जवाब 

UPSC ने नोटिस जारी कर पूजा खेडकर से जवाब मांगा है कि आपकी उम्मीदवारी क्यों रद्द की जाए और आगामी यूपीएससी की परीक्षाओं से वंचित क्यों न रखा जाए।  पूजा पर सिविल सेवा परीक्षा 2022 में नियमों का उल्लघंन का आरोप है। उनपर आरोप है कि उनकी परीक्षा में बैठने की लिमिट पूरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने फर्जी तरीके से अपनी पहचान बदलकर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी
 है। 

बता दें कि इससे पहले उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रद्द कर दिया गया था। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द करके उन्हें एकेडमी में तत्काल वापस बुला लिया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow