Gippy Grewal की मोहाली कोर्ट में आज होंगे पेश, जाने क्या है पूरा मामला 

पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल(Gippy Grewal) की आज मंगलवार को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। यह सुनवाई करीब करीब छह साल पुराने मामले में होगी।

Aug 20, 2024 - 13:06
 20
Gippy Grewal की मोहाली कोर्ट में आज होंगे पेश, जाने क्या है पूरा मामला 
Advertisement
Advertisement

पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल(Gippy Grewal) की आज मंगलवार को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। यह सुनवाई करीब करीब छह साल पुराने मामले में होगी। इससे पहले अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही अगली पेशी पर उन्हें हाजिर होने और 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड भरने का आदेश दिया था। 

यहां जाने पूरा मामला 

बता दें कि यह मामला करीब छह साल पुराना और फिरौती से जुड़ा हुआ है। यह मामला  31 मई 2018 का है। शाम 4 बजे गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इसमें उनसे फिरौती की मांग की गई थी। जिसके बाद गिप्पी ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस में दर्ज करवाई थी। लेकिन मामले की सुनवाई पर वे पेश नहीं हो सके थे। जिस पर कोर्ट ने कहा था कि  गिप्पी ग्रेवाल इस मामले में शिकायतकर्ता हैं और उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका कोर्ट में पेश होना जरूरी है। जिसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow