तुम्बाड का कमाल, री-रिलीज पर मिली इतने करोड़ की ओपनिंग, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
वाह भाई! फिल्म हो तो तुम्बाड जैसी। इस समय मूवी लवर्स की जुबान से आपको सिर्फ यही बात सुनने को मिलेगी। सोहम शाह स्टारर फिल्म तुम्बाड सिनेमाघरों में री-रिलीज की गई है और बड़े पर्दे पर आते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। तुम्बाड ने पहले ही दिन 1.65 करोड़ का हैरान करने वाला कलेक्शन किया। यह एक हिंदी भाषी पीरियड ड्रामा हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो कि पहली बार साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
वाह भाई! फिल्म हो तो तुम्बाड जैसी। इस समय मूवी लवर्स की जुबान से आपको सिर्फ यही बात सुनने को मिलेगी। सोहम शाह स्टारर फिल्म तुम्बाड सिनेमाघरों में री-रिलीज की गई है और बड़े पर्दे पर आते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। तुम्बाड ने पहले ही दिन 1.65 करोड़ का हैरान करने वाला कलेक्शन किया। यह एक हिंदी भाषी पीरियड ड्रामा हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो कि पहली बार साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
तब इस फिल्म ने पहले दिन 65 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं इसकी पूरी कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.14 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी री-रिलीज पर तुम्बाड ने अपना ही 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार देखने को मिल रहा है। कमाई के मामले में सोहम शाह की फिल्म ने पहले दिन ही करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को पीछे छोड़ दिया है।
What's Your Reaction?