ICC के नए चेयरमैन बन सकते हैं BCCI सचिव Jay Shah !, दावेदारी हुई पक्की तो रच देंगे इतिहास

क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर से है बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को तीसरे कार्यकाल से खुद को किनारा कर लिया.

Aug 21, 2024 - 18:14
Jan 12, 2025 - 16:33
 174
ICC के नए चेयरमैन बन सकते हैं BCCI सचिव Jay Shah !, दावेदारी हुई पक्की तो रच देंगे इतिहास
jay-shah-likely-to-be-a-icc-new-chairman
Advertisement
Advertisement


क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर से है. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले का 30 नवंबर कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को तीसरे कार्यकाल से खुद को किनारा कर लिया. 

'द एज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जय शाह को कथित तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों से समर्थन मिला है. हालांकि इसे लेकर अब तक कहीं से भी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस पद के लिए आधिकारिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. 

आईसीसी बोर्ड रूम में प्रभावशाली हैं जय शाह

जय शाह को आईसीसी बोर्ड रूम में सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता है. वह वर्तमान में आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों (F&CA) उप-समिति के प्रमुख हैं. उनके पास बीसीसीआई सचिव के तौर पर एक साल का कार्यकाल बचा है. इसके बाद उन्हें उन्हें अक्टूबर 2025 से तीन साल के अनिवार्य कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा. 

सबसे युवा चेयमैन होंगे जय शाह

जय शाह अगर ICC के नए चेयरमैन बनते हैं तो 35 साल की उम्र में आईसीसी के इतिहास में सबसे युवा चेयरमैन हो सकते हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं जो आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 

आईसीसी ने कही ये बात

आईसीसी ने कहा, "आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में उनका वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर वह पद से हट जाएंगे. बार्कले को 2022 में फिर से चुने जाने से पहले नवंबर 2020 में स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था."

क्या है आईसीसी चेयरमैन बनने के नियम?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए नौ वोटों का साधारण बहुमत (51%) होना ज़रूरी है. इससे पहले, चेयरमैन बनने के लिए मौजूदा चेयरमैन को दो-तिहाई बहुमत की ज़रूरत होती थी. चुनाव के बाद नए अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow