अमेरिका ने लिया सीरिया में हुए सैनिकों की मौत का बदला, 70 से ज्यादा ISIS के ठिकाने तबाह
सीरिया के प्राचीन शहर पलमायरा में 13 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक अमेरिकी नागरिक की मौत के बाद अमेरिका ने बड़ी जवाबी कार्रवाई की है।
सीरिया के प्राचीन शहर पलमायरा में 13 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक अमेरिकी नागरिक की मौत के बाद अमेरिका ने बड़ी जवाबी कार्रवाई की है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड CENTCOM ने बयान जारी कर बताया कि जवाब में फाइटर जेट, अटैक हेलिकॉप्टर और तोपखाने का इस्तेमाल कर सीरिया के मध्य हिस्से में 70 से अधिक टारगेट्स को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक प्रिसिजन म्यूनिशन जिसका अर्थ सटीक हथियार का उपयोग किया गया। अमेरिकी सेना ने बताया कि जिन ठिकानों पर हमला हुआ, वे ISIS के इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियार भंडार और ट्रेनिंग कैंप्स से जुड़े थे।
ट्रंप ने दी थी सख्त चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि “हम उन खूनी आतंकियों पर बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं, जैसा मैंने वादा किया था जो भी अमेरिकियों पर हमला करेगा, उसे पहले से कहीं ज्यादा जोरदार जवाब मिलेगा।” ट्रंप ने बताया कि पलमायरा हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगियों ने सीरिया और इराक में 10 सैन्य ऑपरेशन चलाए, जिनमें 23 आतंकियों को मार गिराया गया या गिरफ्तार किया गया।
“ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक”
अमेरिकी रक्षा सचिव पीटर हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर बताया कि अमेरिकी सेना ने “ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक” के तहत सीरिया में ISIS लड़ाकों और उनके ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने लिखा कि “यह कोई युद्ध की शुरुआत नहीं, बल्कि बदले की घोषणा है। राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कभी पीछे नहीं हटेगा।” पीटर हेगसेथ ने आगे कहा कि “अगर आप दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं, तो आप अपनी बाकी जिंदगी यह जानते हुए बिताएंगे कि यूनाइटेड स्टेट्स आपको ढूंढेगा, पकड़ेगा और बेरहमी से मार डालेगा। आज हमने अपने दुश्मनों का शिकार किया और उन्हें खत्म किया। यह अभियान जारी रहेगा।”
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने पर दी जानकारी
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक्स (X) पर बयान जारी कर कहा कि देश ISIS के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा और उसे सीरियाई जमीन पर “कभी कोई सुरक्षित ठिकाना” नहीं मिलेगा। मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई सीरियाई जनता की सुरक्षा और स्थिरता के लिए जारी रखी जाएगी।
What's Your Reaction?