हरियाणा में पटरी से उतरी ट्रेन, कई ट्रेनें हुई प्रभावित
एमएच वन न्यूज, भिवानी:
भिवानी-रेवाड़ी रेलमार्ग पर जीतुवाला रेलवे फाटक के पास एक नंदी मालगाड़ी के नीचे आ गया। इससे मालगाड़ी के डिब्बा पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि मालगाड़ी की रफ्तार बेहद कम थी, इसलिए बड़ा हादसा बच गया। मालगाड़ी के ट्रैक से नीचे उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी विंग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस वजह से भिवानी-रेवाड़ी रेल मार्ग भी बाधित हुआ।
हादसे के दौरान इंजन अपने ट्रेक से उतरकर दूसरे ट्रैक पर चला गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. इस पूरे मामले को लेकर एडीआरएम भूपेश कुमार ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे मालगाड़ी के सामने एक सांड आ जाने के कारण मालगाड़ी ट्रक से नीचे आ गई। उन्होंने बताया कि हादसे से रात में 4 से 5 यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं लेकिन अब स्थिति सामान्य है।
What's Your Reaction?