निठारी कांड पर बनी 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में नजर आए विक्रांत मेसी

विक्रांत मैसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में विक्रांत मैसी एक खूंखार सीरियल किलर के रोल में नजर आ रहे हैं और साथ ही दीपक डोबरियाल एक पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो सेक्टर 36 में हो रही मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Sep 6, 2024 - 13:42
 47
निठारी कांड पर बनी 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में नजर आए विक्रांत मेसी
निठारी कांड पर बनी 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में नजर आए विक्रांत मेसी

विक्रांत मैसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में विक्रांत मैसी एक खूंखार सीरियल किलर के रोल में नजर आ रहे हैं और साथ ही दीपक डोबरियाल एक पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो सेक्टर 36 में हो रही मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में जुटा हुआ है। फिल्म के ऐलान के बाद से ही यह चर्चा में थी कि क्या 'सेक्टर 36' 2006 के निठारी कांड पर आधारित होगी। ट्रेलर के रिलीज के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई है कि फिल्म की कहानी निठारी कांड से जुड़ी कई असली और हैरान करने वाली घटनाओं पर बेस्ड है। 

आपको बता दें निठारी कांड में मोनिंदर सिंह पंढेर नाम के शख्स ने करीब 18 बच्चों और महिलाओं को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। फिल्म में विक्रांत उसी सीरियल किलर के किरदार में हैं और कहानी तब मोड़ लेती है, जब विक्रांत दीपक की बेटी को अगवा कर लेते हैं। 'सेक्टर 36' को आदित्य निम्बलकर ने डायरेक्ट किया है। 13 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये फिल्म यकीनन सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow