ईयरफोन से सावधान, 100 करोड़ लोग हो जाएंगे बहरे, WHO की चेतावनी

Aug 9, 2024 - 13:31
 40
ईयरफोन से सावधान, 100 करोड़ लोग हो जाएंगे बहरे, WHO की चेतावनी
ईयरफोन से सावधान, 100 करोड़ लोग हो जाएंगे बहरे, WHO की चेतावनी

अगर आप भी ईयरफोन लगाते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं अगर वो आपने नहीं सुना तो आप आने वाले समय में कुछ नहीं सुन पाएंगे। मेट्रो, पार्क या ऐसे ही किसी पब्लिक प्लेस पर लोग ईयरफोन या हेडफोन लगाकर आस पास के माहौल से एकदम बेखबर हो जाते हैं। आस पास क्या हो रहा उन्हें कोई मतलब नहीं। खैर अभी तो ये सब कुछ ईयरफोन की वजह से हो रहा है। लेकिन सोचिए कि आने वाले समय में अगर लोग सच में बहरे हो गए तो...। 

आप एक बार इमैजिन करिए कि लोग एक साथ बैठे हों लेकिन एक दूसरे की बातें ही न सुन पा रहे हों तो क्‍या होगा। अभी तो ये सोचकर ही आपको डर लग रहा होगा। लेकिन आने वाला समय इससे भी बुरा होने वाला है। दरअसल विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले समय में दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्‍यादा लोग बहरे हो सकते हैं। WHO की मेक लिसनिंग सेफ गाइडलाइंस में एक अनुमान जताया गया है कि 2050 तक दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्‍यादा युवा बहरे हो सकते हैं। इन युवाओं की उम्र भी 12 से 35 साल के बीच में होगी और ये सब ईयरफोन से सुनने की खराब आदत की वजह से होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow