दिल्ली में पानी भरे नाले में डूबे मां-बेटे, जब लाशें मिलीं तो रो पड़ा हर दिल

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर दिल को झकझोर दिया। दरअसल गुरुवार शाम को 23 साल की तनुजा और उनके बेटे की एक नाले में डूबकर मौत हो गई।

Aug 2, 2024 - 11:41
 49
 दिल्ली में पानी भरे नाले में डूबे मां-बेटे, जब लाशें मिलीं तो रो पड़ा हर दिल

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर दिल को झकझोर दिया। दरअसल गुरुवार शाम को 23 साल की तनुजा और उनके बेटे की एक नाले में डूबकर मौत हो गई। तनुजा बिष्ट अपने तीन साल के बेटे प्रियांश के साथ सब्जी खरीदने निकली थी। तब अचानक प्रियांश फिसलकर एक निर्माणाधीन नाले में गिर गया। 

बेटे को बचाने के लिए कूदी मां 

बेटे को बचाने के लिए उन्होंने तुरंत नाले में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव ने दोनों को बहा दिया। घंटों की मशक्कत के बाद रात 11 बजे, मां-बेटे के शव लगभग 500 मीटर दूर मिले। जब लाशों को बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई, क्योंकि मौत के बाद भी तनुजा अपने बेटे की उंगली थामे हुईं थीं। 

प्रशासन की लापरवाही से नाराज हैं लोग

तनुजा के पति गोविंद सिंह और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्यों में देरी की निंदा की है। हादसे को लेकर नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि यह नाला पिछले तीन महीनों से खुला पड़ा था। हर बारिश में यह ओवरफ्लो हो जाता था और प्रशासन ने कई शिकायतों के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow