पाकिस्तान : अदालत ने इमरान खान, उनकी पत्नी को चार अप्रैल को पेश करने का आदेश दिया

पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को अधिकारियों को चार अप्रैल को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को पेश करने का आदेश दिया। इसी दिन विभिन्न मामलों में जमानत का अनुरोध करने वाली खान की अपील पर सुनवाई होगी।

जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ताहिर अब्बास सिपरा ने तोशाखाना उपहारों से जुड़े कथित जालसाजी मामले में खान और बुशरा द्वारा दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिये। खान ने नौ मई की हिंसा मामले में भी जमानत का अनुरोध किया है।

यह आदेश तब जारी किया गया, जब अडियाला जेल के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खान को पेश करने में विफल रहे, जिसके लिए पिछली सुनवाई में आदेश जारी किया गया था।

अप्रैल 2022 में सरकार से हटने के बाद से खान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें पहले ही कम से कम चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। उनमें से दो मामलों में उनकी पत्नी सह-आरोपी हैं।

पाकिस्तान ने संरा सुरक्षा परिषद की गैर स्थायी सीट के लिए कवायद शुरू की

पाकिस्तान ने 2025 से 2026 तक दो साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक गैर-स्थायी सीट हासिल करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया की एक खबर से मिली।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सुरक्षा परिषद के उद्देश्य में’’ सार्थक योगदान देने का वादा किया है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत मुनीर अकरम ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान दिवस समारोह के सिलसिले में आयोजित एक स्वागत समारोह में नकदी संकट से जूझ रहे देश की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा की।

अकरम ने “अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए यूएनएससी के उद्देश्य में सार्थक योगदान देने” की पाकिस्तान की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी मिशन में आयोजित इस स्वागत समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस, संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन के शीर्ष राजनयिक और अन्य लोग शामिल हुए।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत, 22 घायल: पुलिस

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आत्मघाती हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हैं। जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों को सुरक्षा बल का जवान माना जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।’’

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अब तक किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

पाकिस्तान : राष्ट्रपति पद के चुनाव में आसिफ अली जरदारी की जीत लगभग तय

पाकिस्तान में शनिवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

अगर जरदारी चुनाव में जीत हासिल कर लेते हैं तो वह पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति मौजूदा डॉ. आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। हालांकि, जब तक नये निर्वाचक मंडल का गठन नहीं हो जाता तब तक वह पद पर बने रहेंगे।

व्यवसायी से नेता बने जरदारी, दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष 68 वर्षीय जरदारी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नीत गठबंधन सरकार का समर्थन प्राप्त है, जिसके पास बहुमत के लिए आवश्यक संख्या है।

पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनावों में खंडित जनादेश आने के बाद हुए समझौते के हिस्से के रूप में जरदारी को राष्ट्रपति पद हासिल हो सकता है। समझौते के मुताबिक, पीपीपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए पीएमएल-एन के उम्मीदवार को समर्थन दिया और मरियम नवाज को पंजाब प्रांत में सरकार बनाने का मौका मिला। वहीं पीएमएल-एन ने राष्ट्रपति पद के लिए जरदारी को समर्थन दिया और सिंध प्रांत पीपीपी के हिस्से में आया।

जरदारी इससे पहले 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं और वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने वाले पहले पाकिस्तानी नागरिक भी होंगे। पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख महमूद खान अचकजई, जरदारी को चुनौती दे रहे हैं, जो सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) से चुनाव लड़ रहे हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निदर्लीय उम्मीदवारों के सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) में शामिल होने के बाद यह परिषद प्रमुखता से सामने आया है।

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आश्वासन दिया कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी पंजाब के सांसदों का उसी तरह ख्याल रखेंगे जैसे वह उनका रखते हैं। पीएमएल-एन बहुमत वाली पंजाब प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि वह नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों से अपने पिता के लिए वोट करने के लिए कहने आए थे।

PM मोदी ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज शरीफ को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई।”

शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ नवनिर्वाचित संसद में आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे।

Pakistan: 3 मार्च को चुना जाएगा नया प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ प्रबल दावेदार

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सचिवालय ने बृहस्पतिवार को देश के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

IMF को इमरान खान ने लिखा पत्र, ऑडिट का किया आग्रह

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को एक पत्र लिखा जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे देश के साथ किसी और बेलआउट वार्ता पर विचार करने से पहले कम से कम 30 प्रतिशत राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली सीटों का ऑडिट सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को मिलेगी अपनी पहली महिला मुख्यमंत्री

पाकिस्तान का पंजाब प्रांत अपनी पहली महिला मुख्यमंत्री पाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ आज 23 फरवरी को पंजाब विधानसभा के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री चुनी जाएंगी। 50 वर्षीय मरियम को उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है। मरियम… Continue reading पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को मिलेगी अपनी पहली महिला मुख्यमंत्री