लोकसभा चुनाव: बिहार में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, बोले- ‘इंडिया’ गठबंधन को मेरी गारंटी पसंद नहीं आ रही

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मैं गरीब का बेटा और गरीबों का सेवक हूं’।

CM नीतीश और सुशील मोदी के प्रयास से जंगल राज से बाहर निकला बिहार: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ”एक समय था जब महिलाएं सड़कों पर निकलने से डरती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी के प्रयासों से बिहार इस जंगल राज से बाहर निकला।’

लोकसभा चुनाव: PM मोदी की आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आरक्षित सीट जमुई का लगातार दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को इस संसदीय सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस परिवारवादी एवं भ्रष्टाचारी पार्टी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे परिवारवादी एवं भ्रष्टाचारी पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास हो ही नहीं सकता।

मोदी ने कहा कि जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए वह तेज रफ्तार सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।

प्रधानमंत्री पुष्कर-अजमेर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास हो ही नहीं सकता। कांग्रेस ने न कभी गरीबों की परवाह की और न ही कभी वंचितों, शोषितों एवं युवाओं के बारे में सोचा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है- एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा। एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतना ही भ्रष्टाचारी पार्टी।’’

मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की पिछली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस सरकार में राजस्थान को लेकर कैसे खबरें आती थीं? युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ वाली पेपर लीक की खबरें आए दिन पढ़ने को मिलती थीं। अपराधियों और माफियों के बेलगाम अपराध की खबरें.. बेटियों के साथ अत्याचार की खबरें, पानी की विकराल होती समस्या की खबरें। कांग्रेस सरकार में लूट की हिस्सेदारी को लेकर सिर-फुटव्वल की खबरें आया करती थीं। देश में राजस्थान की चर्चा केवल नकारात्मक कारणों से होने लगी थी।’’

‘शक्ति’ को नष्ट करने की कोशिश करने वाले लोगों का हाल ‘पुराणों’ में अंकित है- PM मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘दस वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था। उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था। तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा।’’

‘I.N.D.I. गठबंधन की लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है लेकिन हम ‘शक्ति’ की पूजा करते हैं’- PM मोदी

प्रधान मंत्री ने कहा, “जिन लोगों ने ‘शक्ति’ को नष्ट करने की कोशिश की, उनके साथ क्या हुआ, यह पुराणों में दर्ज है।”

लोकसभा चुनाव: ‘BJP ने जो कहा वो पूरा किया’- अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश बीजेपी आठ अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधित की जाने वाली रैली का आयोजन करके हमीरपुर से लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप-चुनाव के लिए अभियान शुरू करेगी।

उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन सरकार’ के पास बहुत कम ईंधन, 4 जून को हो जाएगा बंद: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहारनपुर दौरे से पहले शनिवार को राज्य की कुछ समस्याओं को लेकर सवाल किए और दावा किया कि राज्य की ‘डबल इंजन सरकार’ के पास अब बहुत कम ईंधन बचा हुआ है। यह इंजन 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यह बंद हो जाएगा। प्रधानमंत्री… Continue reading उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन सरकार’ के पास बहुत कम ईंधन, 4 जून को हो जाएगा बंद: कांग्रेस

दस साल में किया गया काम तो केवल ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के बीते दस साल के काम को महज एक ‘ट्रेलर’ (नमूना) बताते हुए शुक्रवार को कहा कि अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है तथा देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वे सिर्फ अपना हित देखते हैं, उन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि सेनाओं का अपमान और देश का विभाजन कांग्रेस की पहचान है।

मोदी चुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने केंद्र में अपनी सरकार के दस साल के कार्यकाल की तुलना रेस्टोरेंट में मुख्य भोजन से पहले परोसे जाने वाले ‘ऐपेटाइजर’ और फिल्म के ट्रेलर से की। उन्होंने कहा, ‘‘जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए वे हमने दस साल में कर दिखाए। इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही होते हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘दस साल में जो हुआ… लोग तो कहते हैं कि बहुत कुछ हुआ। पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ। लेकिन मोदी के मन की बात मैं आज चुरू में बता देता हूं …. जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है ट्रेलर।’’

उन्होंने ‘ऐपेटाइज़र’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है ऐपेटाइज़र… अभी तो पूरी खाने की थाली बाकी है। बहुत कुछ करना है भाइयो। बहुत सारे सपने हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।’’

कांग्रेस व ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन ये कांग्रेस पार्टी की पहचान है। जब तक ‘इंडी’ एलायंस के लोग सत्ता में रहे उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। दुश्मन हमला करके चला जाता था। ये हमारे जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे। हमारे जवान ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग करते थे। कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ का अधिकार भी दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘आज दुश्मन को भी पता है कि यह मोदी है, यह नया भारत है। यह नया भारत घर में घुसकर मारता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं। इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया।’’

मोदी ने कहा, ‘‘देश हित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी है। ये वे लोग हैं जिन्होंने अदालत में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जो कहती है वह जरूर करती है और यह दूसरे दलों की तरह केवल घोषणापत्र जारी नहीं करती। हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं। 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं। कश्मीर में धारा 370 खत्म हो चुकी है, तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है।’’

मोदी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दस साल में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा देश विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहा है और इसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है। जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। बीते दस साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्‍होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है। आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है।’’

मोदी ने कहा किजीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘जो काम इतने दशक में नहीं हुए वो हमने दस साल में करके दिखाए। इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही होंगे। हताशा-निराशा जैसी चीजें मोदी के पास भी नहीं फटक सकतीं और मैंने तय किया कि हालात बदलने ही होंगे। और मेरे लिए तो मेरा भारत मेरा परिवार है। हमने ईमानदारी से काम किया।’’

‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकास को देखकर दुनिया हैरान है। उन्होंने कहा कि अगर नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। बीते 10 सालों में जितना विकास हुआ वो पहले कभी नहीं देखने… Continue reading ‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी