PM नरेंद्र मोदी ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे।

पंजाब: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हुए शामिल’

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि ‘सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए’।