PM नरेंद्र मोदी ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (मंगलवार) को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देश में शहीदों के सम्मान के लिए चल रहे अभियान ‘मेरी माटी मेरा देश’ के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ‘अमृत वाटिका’ तथा ‘अमृत महोत्सव स्मारक’ का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा यह जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान उन बहादुरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।

पीएमओ ने कहा, “माई भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है और उन्हें सरकार तथा नागरिकों के बीच ‘युवा सेतु’ के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। इस लिहाज से ‘मेरा भारत’ देश में ‘युवाओं के नेतृत्व वाले विकास’ को बढ़ावा देगा।”