विदेश मंत्री जयशंकर ने कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों के परिजनों से की मुलाकात, कहा- ‘रिहाई के लिए हर संभव करेंगे कोशिश’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कतर की जेल में बंद आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, बता दें कि कतर की एक जेल ने इन सभी आठ भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने उनके परिवार के सदस्यों से कहा कि ‘सरकार कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी’।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की ‘कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स’ ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी जिसके बाद भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। हम परिजनों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’’