पंजाब: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हुए शामिल’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पंजाब के फगवाड़ा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हुए शामिल इस दौरान उन्होंने कहा कि- ‘ इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हरबंशपुर में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करते कलश यात्रा निकालते हुए घर-घर से देश का गर्व देश की माटी एकत्रित कर उसे सर-माथे लगाने का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यह महाअभियान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता के उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने व देश के युवाओं को पंच प्रण की शपथ को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा। मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरों को वंदन।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि ‘सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए’।