सूर्य ग्रहण की छाया में शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम 

जल्द ही शारदीय नवरात्रि का पावन त्यौहार आने वाला है। लेकिन नवरात्रि के शुरू होने से ठीक पहले इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है। दरअसल 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है, जबकि इसके ठीक बाद यानी 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। यह सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9:13 बजे से शुरू होकर अगली सुबह 3:17 बजे तक चलेगा।

Sep 29, 2024 - 12:34
 112
सूर्य ग्रहण की छाया में शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम 
सूर्य ग्रहण की छाया में शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम 
Advertisement
Advertisement

जल्द ही शारदीय नवरात्रि का पावन त्यौहार आने वाला है। लेकिन नवरात्रि के शुरू होने से ठीक पहले इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है। दरअसल 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है, जबकि इसके ठीक बाद यानी 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। यह सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 9:13 बजे से शुरू होकर अगली सुबह 3:17 बजे तक चलेगा। लेकिन ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। शास्त्रों के अनुसार, अगर ग्रहण दिखाई नहीं देता, तो सूतक नहीं लगता।

यानि नवरात्रि पर ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि ज्योतिषियों का कहना है कि साल में दोनों नवरात्रियों पर सूर्यग्रहण की छाया अच्छा संकेत नहीं है। इसलिए ग्रहण के दौरान सावधानियां जरूर बरतें। ग्रहण से पहले खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालें, इस दौरान सिलाई, कटाई और सब्जी काटने जैसे काम भी न करें और खासकर गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दिन घर से बाहर न निकलें। वहीं, नवरात्रि की सुबह घटस्थापना और पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 बजे से शुरू होकर सुबह 7:22 बजे तक रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow