रणबीर की एनिमल बनी बेस्ट फिल्म, SRK बने बेस्ट एक्टर, अबु धाबी में बॉलीवुड का जलवा
अबु धाबी में इस वक्त सितारों का मेला लगा हुआ है। बता दें कि आईफा अवॉर्ड 2024 का शानदार इवेंट शुरू हो गया है। शनिवार को इस इवेंट का दूसरा दिन था। इस दौरान हिंदी सिनेमा की विनर लिस्ट को अनाउंस किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बाजी मारी है। फिल्म एनिमल ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आईफा अवॉर्ड जीता है।
अबु धाबी में इस वक्त सितारों का मेला लगा हुआ है। बता दें कि आईफा अवॉर्ड 2024 का शानदार इवेंट शुरू हो गया है। शनिवार को इस इवेंट का दूसरा दिन था। इस दौरान हिंदी सिनेमा की विनर लिस्ट को अनाउंस किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बाजी मारी है। फिल्म एनिमल ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आईफा अवॉर्ड जीता है। विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान को जवान फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मेल कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
वहीं रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनकी दिल छू लेने वाली एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। अनिल कपूर को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर और शबाना आजमी को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। वहीं बॉबी देओल को एनिमल मूवी में नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। इसके अलावा फीमेल कैटेगरी में शिल्पा राव और एनिमल मूवी का अर्जन वैली गाना गाने वाले भूपिंदर बब्बल को मेल कैटेगरी में बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला है।
What's Your Reaction?